Rajasthan News पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। पुलिस कस्टडी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में अब एसपी ने पुरे पुलिस थाने को ही लाइन हाजिर कर दिया है। मामला बारा जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहां पर पुलिस हिरासत के दौरान हत्या के आरोपी लोकेश सुमन की मौत हो गयी।
इस घटना ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। परिजनों ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही रखा है और एक करोड़ रुपये मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंडासु ने किशनगंज थाने के एसएचओ विनोद मीणा सहित 23 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। दरअसल, लोकेश सुमन को 26 जुलाई को हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया था। रिमांड अवधि के दौरान ही 28 जुलाई को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई राजेंद्र माली ने आरोप लगाया कि लोकेश पूरी तरह स्वस्थ था और उसे कोई बीमारी नहीं थी।