You are currently viewing 22 वर्षीय विवाहिता की हार्ट अटैक से मौत-Bikaner News

22 वर्षीय विवाहिता की हार्ट अटैक से मौत-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 22 वर्षीय महिला की हार्ट अटैक से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र के खान कॉलोनी में 18 जुलाई की है। इस सम्बंध में मृतका के भाई बिहार निवासी दिलीप शाह ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसकी बहन राधा देवी अपने पति बिट्टू कुमार के साथ बीकानेर में रहती थी।

 

परिवादी ने बताया कि उसकी बहन हार्ट पेशेंट थी। जिसका इलाज पीबीएम में चल रहा था। परिवादी ने बताया कि उसकी बहन को 18 जुलाई को हार्ट अटैक आ गया। जिसके चलते उसकी बहन की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।