bikaner news राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देशी पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटगेट पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने 2 अप्रैल की शाम को रानी बाजार क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दोरान 20 वर्षीय युवक ईरफान के पास से अवैध देशी पिस्टल मिली। पुलिस ने आरोपित युवक से पिस्टल के बारे में लाइसेंस की जानकारी मांगी तो आरोपित के पास किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।