राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। 13 वर्षीय बालक के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। नोखा रोड़ हनुमान जी मंदिर के पीछे रहने वाले 13 वर्षीय बच्चे प्रशांत गोयल पुत्र जेठाराम के लापता हो जाने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद से परिजन काफी परेशान है। परिजनों के अनुसार प्रशांत सुबह करीब पांच बजे के आसपास घर से निकल गया लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा है। प्रशांत की हाईट 4.5 फीट व रंग सावला है। जिसमें ब्लू लाइन की टीशर्ट जींस पहन रखी है। परिजनों ने गुहार लगाई है कि जिस किसी को दिखे तो 8239467011,7014960336 पर संपर्क कर सकते हैं। इस सम्बंध में परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी है।
