HTML tutorial

बीकानेर में देखने को मिलेगा ढाई हजार वर्ष पुराना सिक्का






राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीकाणा नयूमेसमेटिक सोसायटी की ओर से बीकानेर में पहली बार मुद्रा उत्सव आयोजित हो रहा है। तीन दिवसीय यह उत्सव शुक्रवार 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक गंगा शहर रोड जैन पब्लिक स्कूल के सामने अग्रवाल भवन में चलेगा। सोसायटी के प्रेसिडेंट किसन लाल सोनी ने बताया कि देश की धरोहर को सहजने व स्टूडेंट को एजुकेट करने के उद्देश्य से सिक्कों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन में देश भर के सिक्के और नोट कलेक्शन करने वाले अपनी एग्जिबिशन लगाएंगे। करीब 54 स्टॉल्स यहां लगाई जाएगी।
ढाई हजार वर्ष पहले बना सबसे पहला सिक्का यहां प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही दुर्लभ सिक्कों व बीकानेर स्टेट के कॉइन का भी प्रदर्शन किया जाएग और एंटीक वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। एग्जीबिशन में स्कूली छात्र भी विजिट करेंगे। 11 से 7 बजे तक चलने वाली इस एग्जीबिशन में एंट्री निशुल्क रहेगी। इस दौरान अध्यक्ष किशन लाल सोनी,उपाध्यक्ष जसवंत सिंध पार्ख, मंत्री अजय कुमार वेद और नंदलाल सोनी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!