HTML tutorial

महिला से असली एटीएम लेकर थमा दिया नकली एटीएम,पैसे निकले तो लगा पता





एटीएम में रहें सावधान और सतर्क
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। एटीएम में मदद के बहाने से गड़बड़ी करने की खबर सामने आयी हे। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर मदद के बहाने से खाते से पैसे निकाल लिए। जब पैसे निकलने का मैसेज आया तो पता चला। इसको लेकर गांव सत्तासर निवासी किशन पुत्र गजानंद सोनी ने पुलिस को परिवादी दिया है। जिसमें बताया गया है कि उसने 12 नवंबर को एटीएम अपनी मौसी को दिया। उसी दिन दोपहर 2 बजे उसकी मौसी घास मंडी स्थित एटीएम पहुंची तो उनके पीछे एक लड़का भी एटीएम में घुस गया।

 

मौसी ने 5000 हजार रूपए निकाल लिए। जैसे ही वह एटीएम निकालने लगी तो लड़के ने मदद करने के बहाने होशियारी से वो एटीएम अपने पास रख लिया और एक नकली एटीएम उनको थमा दिया। आरोपी ने महिला द्वारा रूपए निकालने के दौरान पिन नबंर भी देख लिए थे। कुछ देर बार परिवादी के एटीएम से दो बार मे 16 हजार 500 रूपए निकाल लिए। जिसका मैसेज आने पर उसने मौसी से पूछा तो उन्होंने बताया कि वे 5 हजार रूपए निकाल कर घर आ गई है। जिस पर वह मौके पर पहुंचा व मौसी के पास से एटीएम लेकर देखा तो कार्ड दूसरा व नकली पाया। तब उसे धोखाधड़ी होने का पता चला। पुलिस ने परिवाद पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले है। ऐसे में आमजन से अनुरोध है कि एटीएम में पैसे निकालते समय सावधान रहें अन्यथ आप भी इसका शिकार हो सकते हैं।

error: Content is protected !!