You are currently viewing साइबर ठगी के मामलें में युवती गिरफ्तार,कई राज्यों से थी शिकायतें-Bikaner News 

साइबर ठगी के मामलें में युवती गिरफ्तार,कई राज्यों से थी शिकायतें-Bikaner News 

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। साइबर ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। कल गुरूवार को पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज शुक्रवार को फिर से एक युवती को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर की गयी है। पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए गणपति नाम की युवती को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवती साइबर ठग गिरोह से जुड़ी है। जिसके द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में 50 लाख की ठगी की शिकायतें है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवती ने बताया कि इस पूरे कार्य में उसका पुरूष दोस्त मुख्य सरगना है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती 10 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से बैक अकाउंट का उपयोग करती थी ओर फिर एटीएम,चैक से पैसे विड्रोल करती थी। पुलिस ने आरोपी युवती से पुछताछ में जुटी है।