jammu kashmir terrorist attack जम्मू कश्मीर में कायरना हरकत
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। कल मंगलवार दोपहर को जम्मू कश्मीर के पहलगाव में हुए कायरना हमले के बाद पुरी दुनिया में आक्रोश है। भारत के प्रधानमंत्री लगातार बैठकें कर रहे है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह मौके पर पहुंचे है जहां पर कल कायरना हरकत हुई थी। वहीं रक्षा मंत्री ने भी तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की है। वहीं दूसरी और लगातार देश का आक्रोश ब्रढ़ रहा है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक बड़ी कार्रवाइ की मांग तेज हो गयी। पुरे देश में बदले की मांग की जा रही है। आज इसी हमले के विरोध में सभी पाटियों ने जम्मू कश्मीर बंद बुलाया गया है।
दिल्ली में रक्षा मंत्रालय की करीब पौने तीन घंटे तक मीटिंग चली है। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए। मीटिंग में पहलगाम हमले का कैसे बदला लिया जाए, इसको लेकर चर्चा हुई। मीटिंग में बना प्लान प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखा जाएगा। जिसके बाद सेना अपने प्लान पर काम करेगी।
वहीं दुसरी ओर पुरी दुनिया में हमले की निंदा की जा रही है और विभिन्न देशेंा के प्रतिनिधि लगातार पीएम मोदी को फोन कर समर्थन दे रहे है। अमेरिका,रूस,ब्रिेटेन,इजराईल,जापान,आस्ट्रेलिया सहित अनेक देशों के राष्ट्रअध्यक्षों ने आंतक के खिलाफ भारत को समर्थन दिया है। पाकिस्तान ने इस घटना में अपना हाथ होने को लेकर पल्ला झाड दिया है। पाकिस्तान की और से कहा गया है कि हमारा इस हमले से कोई लेना देना नहीं हे। पाकिस्तान ने अपने वायु सेना को अलर्ट मोड़ पर कर दिया है। पाकिस्तान के टोही विमान लगातार अलर्ट मोड़ पर आ गया है।
बता दे कि कल पहलगांव में पर्यटकों पर आधा दर्जन आंतकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और मौत के घाट उतार दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि आंतकियों ने धर्म पुछ-पुछकर गोली मारी थी। करीब आधा दर्जन आंतकियों में से 2 लोकल लोग भी शामिल थे। एजेंसिया लगातार क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है।
Leave a Comment