Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बुजुर्ग द्वारा अपनी देखभाल नही होने पर शादी करने को लेकर घर में बवाल हो गया। मामला कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के हनुमान जी मंदिर के पीछे क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में 72 वर्षीय बुजुर्ग अहमद अली ने अपने बेटे,बहु,पौत्र सहित 16 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी की निधन हो गया तो उसकी सार संभाल नहीं हो रही थी। जिसके चलते उसने फिर से शादी की। जब शादी करके घर पर आया तो बेटे,बहु,पौत्र ने उसके साथ मारपीट कीऔर जेब से 51 हजार रूपए छीन लिए।
परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी 2 भरी सोने की चैन छीन ली और घर में रखे सामान में तोडफ़ोड़ की। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी का मंगलसूत्र छीन लिया।। परिवादी ने बताया कि 9 जून को जब वह पुन: अपनी पत्नी के साथ घर पर गया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर घर में बनी उसकी जनरल स्टोर की दुकान नहीं खोलने दी। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसके मकान में अलमारी में रखी जमीन के दस्तावेज भी चुरा लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।