Weather report
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान मेंं भीषण गर्मी का दौर जारी है। अलसुबह से देर रात तक गर्म हवाओं ने आमजन को झुलसा दिया है। लगातार ये गर्मी का दौर आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में भी आज हीटवेव और लूट का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के 22 शहरों में आंधी-बारिश की भी संभावना है। बीकानेर में शुक्रवार की सुबह से रात 10 बजे तक गर्म हवाएं चलती रही। जिसके चलते आमजन जीवन बुरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया। राज्य में शुक्रवार को सभी शहरों में आसमान साफ रहा और तेज धूप के साथ लू चली। बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, फलोदी, पिलानी, वनस्थली (टोंक) लू की चपेट में रहे। आज बीकानेर,चुरू में गर्म हवाओं का रेड़ अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गंगानगर,हनुमानगढ़,जोधपुर,बाड़मेर,जैसलमेर,सीकर,झुझुनूं में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नागौर,भरतपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हालांकि टोंक,बूंदी,सवाई माधोपुर,कोटा,बारां,झालावाड़,चितौडग़ढ़,राजसमंद,उदयपुर,प्रतापगढ़,डुगरपुर,बांसवाड़ा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नागौर,चुरू,सीकर,जयपुर,अलवर,दौसा,धौलपुर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
लु की थपेड़ों में पश्चिमी राजस्थान,आज कहीं चलेगी हीटवेव तो इन जिलों में हो सकती है बारिश-Weather report

Leave a Comment