राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। केन्द्रीय कारागार बीकानेर में एक बार फिर सेंधमारी की खबर सामने आयी है। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित केन्द्रीय कारागार की बतायी जा रही है। जिसको लेकर जेल प्रहरी धर्मााराम ने राममेहर उर्फ धोलू निवासी हांसी हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि 24 अगस्त 2025 को जेल से एक वीडियो बीकानेर जेल दर्शन कर लो कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड़ किया गया।
वीडियो में एक युवक वीडियो जेल में होने का बताते हुए आसपास के सीन को दिखाता है और फिर अपना फेस दिखाता है। इसको लेकर अब कारागर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दे कि पहले भी केन्द्रीय कारागार की सुरक्षा में सेंधमारी की खबरें आती रही है। कई बार मोबाइल तो कई बार जेल के अंदर से सीएम को मारने की धमकी तक दी जा चुकी है।