राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। बढ़ती बाइक चोरी और छीना झपटी कर मोबाइल छीन ले जाने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हे। यह कार्रवाई नोखा पुलिस टीम ने सीआई हंसराज लूणा के नेतृत्व में की है। पुलिस टीम ने बाइक व मोबाइल चोरी की शिकायतों पर जांच के दौरान एक संदिग्ध से पुछताछ की। जिसके बाद उसने वारदात करना स्वीकार किया तो पुलिस ने युवक की निशानदेही पर 6 बाइक,एक स्कूटी,13 मोबाइल बरामद किए है। शातिर चोर ने गढ्ढा खोदकर मोबाइल को छुपाया था। पुलिस आरोपी युवक से पुछताछ कर रही है ओर आने वाले समय में और भी वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है। ये शातिर चोर नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस टीम ने सांसी बस्ती के रहने वाले मुकेश सांसी को राउंड अप किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई ओमप्रकाश यादव,राजूराम,कांस्टेबल विकास शामिल रहें।