राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो महिलाओं की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इसको लेकर परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दी है। मामला जसरासर और जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ी है। इस सम्बंध में जसरासर पुलिस थाने में बंबलू निवासी गोपीराम पुत्र हरिराम जाट ने रिपोर्ट दी है कि उसकी बहन की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व पुनमचंद के साथ हुई थी। बीमारी के चलते उसकी बहन द्रोपती की मौत हो गयी।
इस सम्बंध में जेएनवीसी पुलिस थाने में शिवबॉडी के रहने वाले पुनिल नवल पुत्र चन्द्रप्रकाश ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसकी बहन ममता नवल का विवाह एक वर्ष पूर्व दीपक वाल्मीकि के साथ प्रेम विवाह के रूप में संपन्न हुआ था। परिवादी के अनुसार 9 सिंतबर को उसकी बहन की तबीयत खराब हो गयी और उसे पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।