You are currently viewing नहाते समय पानी में डूबे दो नन्हें बालक,मौत

नहाते समय पानी में डूबे दो नन्हें बालक,मौत

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। डिग्गी में नहाते समय दो बच्चों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के रतनगढ़ की है। जहां पर हंसासर गांव में तीन दोस्त नहाने के लिए डिग्गी के पास गए। जहां पर दो दोस्त तो नहाने के लिए डिग्गी में चले गए,जबकि तीसरा बाहर ही रहा। इसी दौरान नहाते समय अचानक बच्चे डूबने लगे तो बाहर खड़े बच्चे ने आसपास के लोगों को बताया। डिग्गी में डूबने से मोहित नायक और बाबूलाल नायक की मौत हो गयी। पुलिस टीम और ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद शवों को तालाब से बाहर निकलवाया।