Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। सूडसर गांव में स्थित इच्छापूर्ति हनुमानजी मंदिर में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला महोत्सव आगामी 6 अक्टूबर से शुरू होगा। इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश कुमार स्वामी ने बताया कि शरद पूर्णिमा मेले की पूर्व संध्या पर आगामी 6 अक्टूबर को मंदिर में संगीतमय सुन्दर कांड के पाठ होंगे। अगले दिन 7 अक्टूबर को सूडसर हनुमानजी का विशेष श्रृंगार एवं पूजा अर्चना होगी। शाम सात बजे मंदिर में “एक शाम सूडसर हनुमान बाबा के नाम” भजन संध्या का आयोजन होगा।


भजन संध्या बीकानेर के हनुमान मंडल और काला गौरा ग्रुप के संयोजन में बीकानेर के प्रसिद्ध कलाकार मुन्ना सरकार और उनके साथी कलाकार हनुमानजी के भजनों की प्रस्तुति देंगे। रात को 12 बजे महाआरती होगी। उसके पश्चात चंद्रमा की रोशनी में लगभग 800 किलो खीर का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। मंदिर में मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। आवागमन से संबंधित व अन्य जानकारी के लिए सूडसर हनुमानजी मंदिर के वरिष्ठ पूजारी महेश कुमार स्वामी से मो.न. 9252051784 पर संपर्क कर सकते है।



