इन मांगो को लेकर कल से दो पार्षद निगम में बैठेंगे क्रमिक अनशन पर

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। विभिन्न मांगो को लेकर आज दूसरे दिन भी पार्षदों का धरना जारी रहा। विभिन्न मांगो को लेकर मंगलवार से कांग्रेस के पार्षद निगम में धरने पर है। अनिश्चिकालीन धरने पर कांग्रेस के करीब दो दर्जन पार्षद मौजूद रहें। इस सम्बंध में कांग्रेस नेता और पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने बताया कि निगम के अधिकारी भाजपा-कांग्रेस वार्डो में अलग-अलग मापदंड के तहत काम कर रहे हैं जो कि पार्षदों के साथ भेदभाव नहीं है बल्कि वहां की जनता के साथ भेदभाव है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के दो पार्षदों ने कल से क्रमिक अनशन पर बैठने का एलान किया है। पार्षद आनंद  सोढ़ा ने बताया कि कल वार्ड 77 से पार्षद मनोज जनागत और पार्षद अब्दुल वाहिद क्रमिक अनशन पर बैठेंगे।

ये है मांगे
सभी वार्डों में लाइट समान रूप से लगाई जाए
सभी वार्डों में विकास कार्य की निविदाएं लगाई जाए और समान रूप से लगाई जाए
सभी वार्डों में न्यूनतम 15 सफाई कर्मचारी लगाया जाए जिन ऑफिसों में कर्मचारी लगे हुए हैं उनको तुरंत प्रभाव से हटाकर वार्डो तथा शहर के मुख्य मार्ग पर सफाई व्यवस्था सुचारू की जाए
ट्रैक्टर और ऑटो टिपर को समय पर आने के लिए पाबंद किया जाए तथा भुगतान इनके जीपीएस सिस्टम को चेक करने के तत्पश्चात ही किया जाए।
सीवर लाइन के ठेके को बार-बार बढ़ाने के कारण का पता लगाकर जांच की जाए तथा सभी बकाया कंप्लेंट की नियम अनुसार पेनल्टी लगाई जाए
आवारा स्वान तथा निराश्रित पशुओं को शहर से अन्यत्र स्थानांतरित करने की सुचारू व्यवस्था की जाए।

 

ये रहे धरने में शामिल- नेता प्रतिपक्ष चेतना चौधरी,आनंद सिंह सोढ़ा,रमजान अली कच्छावा,पार्षद शहजादा भुट्टा,पार्षद अब्दुल वहीद, पार्षद सुनील गेधर, पार्षद शांतिलाल मोदी,पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी,पार्षद सत्तार खां, पार्षद मनोज जनागल,पार्षद प्रतिनिधि बाबा खान,पार्षद पारस मारू,पार्षद जूलेखा,पार्षद मुजाहिद हुसैन कुरैशी,पार्षद शिव शंकर बिस्सा,पार्षद मुजीबुर रहमान,पार्षद प्रफुल्ल हटीला,पार्षद नुसरत आरा,पार्षद दुर्गा दास छंगानी, पार्षद सुरेंद्र सिंह,पार्षद सुशील सुथार,पार्षद अकबर खादी,पार्षद नंदलाल जावा,पार्षद पूनम मेघवाल,यूनूस अली,सुरेंद्र डोटासरा,महापौर प्रत्याशी व पार्षद अंजना खत्री,पार्षद नंदू गहलोत,कांग्रेस नेता सुभाष स्वामी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!