HTML tutorial



]

दीपावली स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित,विभिन्न मुद्दों को लेकर हुआ संवाद















राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण हितकारणी सभा द्वारा बुधवार को शाम को करमीसर रोड़ पर स्थित श्री गौतम भवन में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजनों ने सामाजिक संवाद के साथ समाज के हित के लिए विभिन्न सुझाव दिए।

एसपी उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावाली स्नेह मिलन कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय कुमार जोशी ने की। जोशी द्वारा आगामी होने वाले अखिल भारतीय श्री महर्षि गौतम शैक्षणिक एवं परामार्थिक ट्रस्ट चुनाव प्रत्याशी सांवरमल उपाध्याय का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और बताया की आपसी अपनत्व के मजबूती के साथ संगठित होना अतिआवश्यक है। किशन जोशी (जिलाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन) ने अपना विचार रखते हुए समाज को एक झाजम पर रहने का आश्वासन दिया ताकि समाज में मजबूत ही आ सके और समाज हित में कार्य हो सके। रमेश चंद उपाध्याय (प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी एकीकर्त महसंग राजस्थान) ने आगामी होने वाले शैक्षणिक ट्रस्ट के चुनाव के सन्दर्भ में पूरे भारत के एक मात्र शैक्षणिक ट्रस्ट चुनाव के लिए समाज को बीकानेर ही नही अपितु पूरे भारत युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत करना है।

 

एकता महान शक्ति है का संदेश दिया और निडर प्रत्याशी सांवर मल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ मिलकर भारी मतों से विजय श्री दिलवाने का आव्हान किया। सम्मेलन में उपस्थित महानुभावों मे एडवोकेट मोहनलाल जाजड़ा, नंदलाल जाजड़ा,उमा चरण पटवारी, जुगल उपाध्याय, नंदू गालरिया, देव शंकर जाजड़ा, रमेश जाजड़ा, दिनेश जोशी 1844, इंदर चंद, प्रकाश उपाध्याय, महेंद्र जाजड़ा,सुरेश पाईवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!