HTML tutorial

जानलेवा साबित हो सकते है गढ्ढे,फिर टला हादसा




राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। बीकानेर में सीवर लाइन को ठीक करने का काम जारी है। कई जगह पर काम पूर्ण होने के बाद गड्ढों की ठीक ही नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते शहर में आए दिन गड्ढों में गाड़िया धस रही है। ऐसी की खबर शहर के कोचरो के चौक से सामने आई है। कोचरों के चौक में एक सीमेंट से भरा ट्रैक्टर एक खड्डे में धंस गया।

 

जिससे बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा क्योंकि पास में ही बिजली का एक खंभा था। जिससे बस कुछ इंच दूरी रह गई अगर खंभा टूट के नीचे गिर जाता तो स्थिति भयावह हो सकती थी। बता दें कि शहर में कई जगह ये खड्डे हादसों को न्यौता दे रहे है। बीते दिनों सुजानदेसर में भी ट्रक धस गया था।

error: Content is protected !!