राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। आज शिव मंदिर जाट धर्मार्थ संस्थान लूणकरणसर में किसान नेता पूर्व प्रधान, पूर्व उपजिलाप्रमुख जेठाराम डूडी 30वीं पुण्यतिथि श्रद्धासुमन अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य डालूराम सहारण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जाट धर्मार्थ संस्थान के अध्यक्ष मोटाराम चौधरी ने जेठाराम डूडी की जीवनी के बारे में बताया कि डूडी हमेशा किसानों व दलितों की आवाज़ उठाने वाले किसान नेता थे। वो आमजन को साथ में लेकर चलते थे बीकानेर जि़ले में श्वेत दुग्ध क्रांति के नाम से उनको जाना जाता है। पूर्व जिला परिषद सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगीरथ बिजारणियॉं ने बताया कि स्वर्गीय जेठाराम डूडी जब कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने के बाद सरकारी नौकरी लगे उस समय सरकार नौकरी पाना दुर्लभ था।
स्वर्गीय जेठाराम डूडी ने उस समय के दौर में कड़ी मेहनत से नौकरी अर्जित की लेकिन किसी कारण वंश उनका अधिकारी से मोलजोल नहीं बैठा व अपने स्वाभिमान को ठेस पहुँची तो उन्होंने छोड़ दी लेकिन कड़ी मेहनत से उन्होंने व्यवसाय शुरू किया। व्यवसाय में सफल होकर बीकानेर जि़ले के कई परिवारों को रोजग़ार का अवसर दिया। ऐसे विचारों के धनी थे स्वर्गीय जेठाराम जी डूडी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डालूराम सहारण ने कहाँ की जेठाराम डूडी ने साधारण किसान परिवार में जन्म लिया और राजनीति में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी वो नोखा के प्रधान रहे।
बीकानेर जि़ले के उप जिलाप्रमुख रहे। इन पदों रहते हुए भी उन्होंने कभी कोई घमण्ड न करते हुए आमजन किसान दलित अगड़े पिछड़े की आवाज़ उठाई।पुण्यतिथि के अवसर पर संयोजक रामप्रताप सियाग जिला सचिव देहात कॉंग्रेस कमेटी बीकानेर ने भी जेठाराम डूडी के बारे में बताया कि आज उनके पदचिह्नों पर चलकर उनके पुत्र किसान केसरी रामेश्वर डूडी ने अपने माता पिता परिवार समाज का नाम रोशन किया है। किसान केसरी रामेश्वर डूडी कई राजनैतिक पदों पर रहे हैं आज वो अस्वस्थ चल रहे हैं। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं की वो जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच में लौटे।
इस दौरान सहीराम गोदारा, भैराराम रोझ, नेतराम भुवाल, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी,रेवतराम गोदारा,ओमप्रकाश गोदारा,रघुवीर चौधरी,बंशीराम हुड्डा,हड़मान मूड, आशु सहारण, हड़मान गोदारा,पुष्पेंद्र चौधरी,हिराराम भुवाल, शिवलाल लेघा,धीरज ज़्याणी, बलवीर डूडी, हुक्मराम पोटलियाँ,मदन सहारण, रामचंद्र कड़वासरा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Comment