पुलिस विभाग में तबादलें,बीकानेर से इन्हें किया इधर-उधर,बदलें गए अधिकारी

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पुलिस महकमें में उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादलें किए गए है। इस सम्बंध में महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने आदेश जारी किए है। आदेशों के अनुसार 180 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
प्रहलाद रात को चुरू से बीकानेर लीव रिजर्व,हिंमाशु शर्मा को नोखा से गंगाशहर वृताधिकारी,जरनैल सिंह को अजमेर से नोखा वृताधिकारी,शिवरतन गोदारा को जयपुर से बीकानेर शहर वृताधिकारी,ओमप्रकाश गोदारा को बीकानेर से चुरू,सुभाष चन्द्र को बीकानेर से हनुमानगढ़,राहुल यावद को श्रीगंगानगर से बीकानेर जीआरपी,श्रवण दास संत को बीकानेर से सहायक कमाण्डेंट 8वीं बटालियन आरएसी दिल्ली,सुभाष गोदारा को बीकानेर से हनुमानगढ़,शालिनी बजाज को साईबर क्राईम अलवर से बीकानेर साईबर क्राइम लगाया गया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!