राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। गलत दिशा से ट्रेलर द्वारा बाइक को टक्कर मारने और दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र के गंगापुरा में 21 मई की शाम को सात बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में बजंरग खुडिय़ा ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि ट्रेलर चालक ने लापरवाही से गलत दिशा में गाड़ी को चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी। जिससे मनोज की मौके पर मौत हो गयी,वहीं घायल सोनाराम की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
