HTML tutorial

वाहन ले लिए लेकिन नहीं दिए पैसे,19 लाख की धोखाधड़ी




राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। वाहन लेकर किश्त नहीं भरने के मामले सामने आए है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में तीन मामले दर्ज किए गए है। एयू स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड की और से तीन मुकदमें दर्ज करवाए है।
पहल मामला- इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि जगदीश जाखड़,जयनारायण ने एयू स्मॉल फाइनेंस से एक पिकअप फाइनेंस करवायी। जिसकी कीमत पर 8 लाख का फाइनेंस करवा लिया। प्रार्थी ने बताया कि अब आरोपित किश्त नहीं भर रहा है।
दूसरा मामला-इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि मदनलाल,दुलीचंद ने क्विड गाड़ी फाइनेंस करवायी। जिस पर तीन लाख सत्तर हजार का फाइनेंस करवा लिया और अब पैसे नहीं भर रहे हैं।
तीसरा मामला-प्रार्थी ने बताया कि भवानी सिंह,हरीसिंह ने बोलेरो गाड़ी फाइनेंस करवायी। जिस पर पौने आठ लाख का फाइनेंस था लेकिन अब आरोपित पैसे नहंी भर रहे हैं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!