बीकानेर। शनिवार का दिन बीकानेर जिले के लिए गमगीन रहा। बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में बीते 24 घंटे में सात लोगों की मौत हो गयी। शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण अंचल दोनो ही जगहों से लगातार मौतों की खबरं आती रहीं। शुरूआत संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के हार्ट अस्पताल से हुई। जहां पर अस्पातल में भर्ती मरीज टॉयलेट के चक्कर मे उसके पास के रूम में चला गया। जहां पर सीलिंग की टाइल्स रखी हुई थी और उस पर पैर रखने से फिसल गया। जिसके चलते वह दूसरी मंजिल से पहली मंजिल पर आकर गिरा और मौत हो गयी। मृतक नागौर का रहने वाला हीर सिंह था।
दूसरी खबर गंगाशहर थाना क्षेत्र के जोड़बीड़ के पास रेलवे ट्रेक की है। जहां पर दो दोस्तों के एक साथ शव मिले। दोनो युवक शिवा बस्ती के रहने वाले थे और बीती रात से ही घर से गायब थे। दोनो की मौत किन कारणोंं से हुई इसकी जांच चल रही है लेकिन दोनो युवकों शव थोड़ी दूरी पर मिले। दोनो की मौत को लेकर अब तक संस्पेंस है और पुलिस टीमें लगातार हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। दोनो की पहचान शिवा बस्ती के रहने वाले राजेश गहलोत और छगन के रूप में हुई है। दोनो दोस्त थे और पास-पास में ही दोनो के घर थे।
मौत की तीसरी खबर ग्रामीण अंचल से सामने आयी। जहां पर खाजूवाला के पूगल में बेटे को बचाने के चक्कर में पिता डिग्गी में कूद गया और दोनो की मौत हो गयी। घटना अमरपुरा के चक 1 एएमआर की है। जहां पर पांच वर्षीय सुनील अचानक डिग्गी में गिर गया और डूबने लगा। इस दौरान उसके पिता गुमानाराम ने देखा तो बचाने के लिए वह भी डिग्गी में कूद गया। डिग्गी में कूदने के बाद ना तो गुमानाराम खुद बच पाया और ना ही बेटे को बचा पाया।
चौथी खबर आई लूणकरणस से। जहां पर मनोहरिया गांव में 13 वर्षीय बालिका चित्रा अपनी भैसों को पानी पिलाने के लिए जोहड़ के पास लाई। इसी दौरान चित्रा का संतुलन गड़बड़ा गया और वह पानी में गिर गई। जिसके चलते उसकी मौत हो गयी।
वहीं छतरगढ़ में दीवार ढ़हने से बच्चे की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बरसात के दौरान मां-बेटे दोनो मकान की दीवार के पास थे। इसी दौरान दीवार ढ़ह गई और मां-बेटे उसकी चपेट में आ गए। कच्चे मकान की दीवार की चपेट में आ जाने से विनोद नाम के बच्चे की मौत हो गयी वहीं उसकी माँ बच गयी।
ऐसे में शनिवार को दिन पुरी तरीके से हादसों भरा रहा। देर रात से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला 10 अगस्त शनिवार की देर शाम तक जारी रहा। दो-दो घंटे के अंतराम लगातार ऐसी खबरों ने हर किसी को झकझोर दिया और कहने को मजबूर कर दिया गया कि आज का शनिवार तो हादसों भरा रहा।
Leave a Comment