Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देशनोक में हुए सड़क हादसे में पीडि़त परिवारों को न्याय की मांग को लेकर एक सप्ताह से आंदोलन जारी है। एक सप्ताह से कलेक्ट्रेट पर धरना जारी है। पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल,पूर्व राज्य मंत्री महेन्द्र गहलोत और युवा नेता रामनिवास कूकणा की अगुवाई में यह धरना जारी है। इसी के चलते कल सोमवार को बीकानेर जिले में बंद बुलाया गया था जो कि सफल रहा। जिसके बाद आज कलेक्ट्री घेराव का एलान किया गया है। जानकारी के अनुसार इस घेराव के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आ रहे है। वहीं दूसरी और प्रशासन भी इसको लेकर अलर्ट मोड़ पर है। बता दे कि करीब एक माह पूर्व देशनोक ओवरबिज्र पर सड़क हादसे में नोखा के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गयी थी। पीडि़त परिवारों को आर्थिक मुआवजा सहित विभिन्न मांगो को लेकर यह आंदोलन जारी है।








