राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। देर रात को कोलायत के शीशा भैरू जी मंदिर के पास नवजात मिलने के मामले में अब पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। इस सम्बंध में कोलायत थाने में हाड़ला रावलोतान के रहने वाले छैलुङ्क्षसह पुत्र राजेन्द्र सिंह ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि वह निकल रहा था। इसी दौरान बच्चे के रोने की आवजा सुनाई दी। जिसे कोलायत अस्पताल पहुंचाया गया। प्रार्थी ने बताया कि बच्चे के माता-पिता के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी हे। प्रार्थी के अनुसार बच्चे के जन्म को छुपाने के उद्देश्य से कट्टे में डालकर बच्चे को रोड़ के किनारे फेंक कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज माता-पिता के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।