HTML tutorial

एक रात में तीन दुकानों में सेंधमारी,मंदिर के दान पात्र से चढ़ावा भी किया पार




राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में चोर बेलगाम होते जा रहे है। बीकानेर के नोखा में चोरों ने धमाचौकड़ी मचा दी। एक के बाद एक कर कई प्रतिष्ठनों और मंदिरों को निशाना बनाया। नोखा में चोरों ने जलदाय विभाग के पास स्थित दो ज्वैलर्स की दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक अन्य दुकान का भी शटर तोड़ा। इतना ही नहीं, चोर गणेश जी-हनुमान जी मंदिर में भी घुस गए। चोरों ने दुकानों और मंदिर से हजारों रुपए की नकदी और कीमती जेवरात चुरा लिए।
इलाके में एक साथ कई जगहों पर हुई चोरी की वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है। मन्दिर पुजारी अशोक कुमार ने बताया कि गणेश जी हनुमानजी मन्दिर से तीन दान पात्रों को तोड़ा है। सबसे ज्यादा पैसे गौशाला के दानपात्र में थे, जिसमे करीब 5-6 हजार रुपए रखें थे। वही दो अन्य दान पात्रों में सिर्फ 500-1000 रुपए ही थे। एक ज्वेलर्स ने बताया कि उनकी दुकान से तो 30-40 हजार का सामान चोरी हुआ है। वहीं दूसरे ज्वेलर्स चोरी का आकलन करने में जुटा हुआ है।

Join WhatsApp Group Join Now
error: Content is protected !!