राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पिस्टल दिखाकर डराने और रूपए छीनकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में हदा निवासी सुभाष विश्नोई ने महेन्द्र,रामदयाल,रामकरण ,किशनलाल,हेतराम ,गोपीराम,पतराम,सुखराम,रामस्वरूप,लक्ष्मणराम,मांगीलाल व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राथर््ी ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की औश्र बार-बार पिस्टल दिखाकर डराया और कहा कि भागने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। प्रार्थी ने बताया कि आरोपगण ने उसके जेब से 2 हजार रूपए निकाल लिए और बाइक को तोडफ़ोड़ की। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान उसके हाथ,पैर के चोटें लगी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
