rajasthan latest news
राजधानी से बड़ी खबर
राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर सामने आयी है। खबर प्रदेश की राजधानी जयपुर की हे। जहां पर जिला कलेक्ट्रेट को उडाने की धमकी मिली है। जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी की सरकारी ई-मेल आईडी पर धमकी का मेल आया था। गुरुवार सुबह 11.30 बजे मिले मेल की जानकारी कलेक्टर ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को दी। इसके बाद आनन-फानन पूरे परिसार से लोगों को बाहर निकाला गया। करीब 200 कमरों की जांच के लिए बम स्क्वॉयड और इमरजेंसी रिस्पांस टीम को भी बुलाया गया। हालांकि, करीब 2 घंटे के सर्च के दौरान किसी भी एजेंसी को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर जमा कर्मचारियों ने बताया कि सुबह सामान्य दिनों की तरह कामकाज चल रहा था। अचानक 11.30 बजे के आसपास शोर मचने लगा और सभी को परिसर खाली करने के लिए कहा गया। जब तक कॉम्पलेक्स के बाहर पहुंचे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अंदर पहुंचने लगे थे।