राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। एससी-एसटी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के विरोध में कल भारत बंद बुलाया गया है। जिसको लेकर लगातार अलग-अलग खबरें सामने आ रही है। अब से कुछ देर पहले ही एमजीएसयू ने कल होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी है। वहीं दूसरी और आईजी बीकानेर ओमप्रकाश पासवान,संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी,कलक्टर नम्रता वृष्णि,एसपी तेजस्विनी गौतम ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस की । जिसमें अधिकारियों ने बताया कि बंद को लेकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। बंद को लेकर लगातार व्यापारियों के संपर्क में जिला प्रशासन है। अधिकारियों ने कहा कि बंद के दौरान किसी भी प्रकार के स्कूल में छुट्टी नहीं होगी। अगर कोई गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है।
Leave a Comment