You are currently viewing बीजेपी के इस विधायक की विधायकी खत्म,सदस्यता खत्म

बीजेपी के इस विधायक की विधायकी खत्म,सदस्यता खत्म

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। बीजेपी विधायक की सदस्यता खत्म कर देने की खबर सामने आई है। अन्ता से बीजेपी विधायक की सदस्यता खत्म करने की अधिसूचना आज विधानसभा ने जारी कर दी है एसडीएम पर पिस्टल तानने के मामले में 3 साल की सजा पाने वाले बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता खत्म कर दी गई है। विधानसभा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। कंवरलाल की विधायकी 1 मई से खत्म मानी जाएगी। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कंवरलाल की विधायकी के बारे में फैसला करने को लेकर राज्य के महाधिवक्ता और सीनियर वकीलों से कानूनी राय मांगी थी। आज ही महाधिवक्ता ने कानूनी राय भेजी थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा गया था कि फिलहाल विधायकी खत्म करने के अलवा कोई विकल्प नहीं है। बताया जाता है कि स्पीकर को एजी और सीनियर वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर कंवरलाल की विधायकी खत्म करने के बारे में ही राय दी है।बता दे की बीते दिनों ही कंवरलाल ने कोर्ट में सरेंडर किया था।