HTML tutorial

बीकानेर में बेलगाम हुए चोर:बाइक,सोना-चंादी के साथ चोरों ने नहीं छोड़ी मशीन भी,पढ़ें खबर





राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी की खबरें सामने आ रही है। पुलिस कार्रवाई के बाद भी चोर बेलगाम हो रहे है और बैखोफ होकर मिनटों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आए है।
नयाशहर: नयाशहर पुलिस थाने में मुरलीधर व्यास नगर के रहने वाले रेवंत ङ्क्षसह पुत्र मूल सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 12 सितम्बर को सेटेलाइट हॉस्पीटल में अपनी ड्यूटी करने गया हुआ था। दोपहर 2 बजे जब हॉस्पीटल से ड्यूटी ऑफ हो गयी तो बाहर आकर देखा तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नयाशहर: गाड़ी से बैट्री और मशीन चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में मोहता चौक के रहने वाले कैलाश जोशी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना करमीसर रोड़ पर 12 सितम्बर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसकी फ्लोर मिल में रात के समय में उसकी टाटा एस गाड़ी की बैट्री व एक दाल पिसाई की मशीन कोई चोरी कर ले गया।
नापासर: फाटक पार कर वापस आया तो बाइक पार मिली। इस सम्बंध में नापासर पुलिस थाने में सींथल निवासी राणे सिह ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। प्रार्थी ने बताया कि 17 अगस्त को खेत से नापासर जा रहा था। रेलवे फाटक बंद होने के कारण बाइक खड़ी करके गया और वापस आया तो बाइक पार मिली।

 

श्रीडूंगरगढ़: घर से कीमती आभूषण चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में रिड़ी निवासी ओमप्रकाश ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 सितम्बर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में सेंधमारी का घर से सोने के आभूषण व रूपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

श्रीडूंगरगढ़: अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान का ताला तोउ़कर दुकान से शराब व पैसे चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में पुंदलसर निवासी श्यामङ्क्षसह ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवायाहै। प्रार्थी ने बताया कि 12 सितम्बर की रात को अज्ञात चोरों ने उसके शराब की दुकान से सामान व पैसे चोरी कर लिए।

error: Content is protected !!