राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। अमूमन चोरी करने पर आमजन द्वारा पुलिस को बुलाया जाता है लेकिन कोलायत से अजीबोगरीब खबर सामने आयी हे। जहां पर बीती रात को निचले बास में चोरी करते हुए चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने चोरों को कमरे में बंद कर दिया। कमरे में बंद चोरों ने डर और भय से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस को बुला लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। वीडियो में दो लोग पुलिस की गाड़ी में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस सम्बंध में कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को कंट्रोल रूम से फोन आया था। वहीं ग्रामीणों ने भी पुलिस को इसकी सूचना दी थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनो को दबोचा है।