राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खिड़किया तोड़कर घर में घुसने और माल पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर पुलिस थाने में काकड़वाला निवासी गणेश नाई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 26 मई की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोर खिड़किया तोड़कर उसके घर में घुसे। आरोपियों ने उसके घर में घुसकर सोने,चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।