राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रास्ता रोककर मारपीट करने और हजारों रूपए छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक पुलिस थाने में गजरूपदेसर निवासी राजुराम ने लालचंद,प्रमेश्वरलाल,हरीराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 22 मई की रात को 11 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए 18 हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।