राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दो दिनों बाद बीकानेर से श्रद्धालु पुनरासर के लिए रवाना होंगे। जिसको लेकर पुलिस विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया और यातायात व्यवस्था के लिए तैयारियां की जा रही है। पुलिस विभाग ने इसको लेकर आज अहम निर्देश जारी किए है। ये निर्देश यातायात व्यवस्था को लेकर सेवा लगाने वाले सेवा संघों के लिए जारी किए है।


पुलिस ने बताया कि जिन सेवादारों द्वारा सेवा शिविर लगाए जा रहे हैं। उनको सम्बंधित पुलिस थाना क्षेत्र से सेवा शिविर की अनुमति के साथ वाहनों के लिए भी पास आवेदन किए जा सकेंगे। प्रत्येक सेवा के लिए दो वाहन पास जारी होंगे। जिसके लिए सम्बंधित थाना क्षेत्र में दस्तावेज जमा करवाने होंगे। उसके बाद ही पास जारी होंगे। पुलिस ने सभी सेवादारां को नियमों की पालना करने के निर्देश जारी किए है।



