राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। दीपावली के रखरखाव के चलते कल विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग समय बिजली कटौती होगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल 30 सितंबर की सुबह 7 बजे से 10 बजे तक नायकों का मोहल्ला,चौखुंटी फ्लाईओवर के पास,सारण पेट्रोल पंप के पास,कादरी फ्लोर मिल के पास,सुभाष रोड़ के पास,सुबह 7 बजे से 8 बजे तक ठाकुर फर्नीचर के पास,रोशनी घर चौराहे के पास आदि क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।


वहीं सुबह 8 से 9 बजे 45 नंबर के करीब,कोठी विद्युत थाना,पुलिस लाइन रोड़ आदि का क्षेत्र,प्रात: 9 बजे से 10 बजे से सांखू डेरा केे पास,पुलिस लाइन के पास,पानी की टंकी के पास बिजली गुल रहेगी।
इसी क्रम में 10 बजे से 11 बजे तक बेलासर हाउस के पास,पुलिस लाइन के पास,प्रात 10 बजे से 12:30 बजे तक नगर निगम भंडार के पास,विनोबा बस्ती,चौखुंटी फ्लाई ओवर के पास,कमला कॉलोनी,रोशनी घर चौराहा,स्वामी मोहल्ला,हनुमान मंदिर चौखुंटी फ्लाईओवर के नीचे क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।



