HTML tutorial

कल दो घंटे इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली




राजस्थान फर्स्ट न्यूज़,बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RRVPNL) के रख-रखाव कार्य हेतु जो कि अति आवश्यक है, के दौरान 23 अगस्त को प्रातः 09:30 बजे से 11:30 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग के अनुसार कल एडीकल्चर विश्वविद्यालय, हल्दीराम भुजिया फैक्ट्री नवखा फैक्ट्रीि बीछवाल, रिको इन्ड एरिया, फिल्टर प्लांट, कृषि विश्वविद्यालय पौड ट्रांसपोर्ट नगर, पी.एच.ई.डी. चेतक पिंजरा पौल गौशाला गया शहर पानी की टंकी, एम-एम ग्राउंड के पीछे का एरिया, रिलायंस टावर डीटीआरकेपादनाह बड़ी मस्जिद के सामने, पुष्करणा स्टेडियम के पीछे का एरिया, विवेकनाथची नधुसर कुआ (अशोक जी की चौकी के पास का एरिया), भेरू जी चौक नागूलर बार, लोड-मोड के बगीची के पास का एरिया, ब्रहम बागीची के पास का एरिया नेताजी भवन, माहेश्वरी भवन, लतीमल माताजी, धर्मनगर द्वार विश्वकर्मा गेट, गौशाला, गौशाला के पास का क्षेत्र, बीसा जी के बड़े के पास गजनेर रोड, कोठारी के सोनं महाराज डी. टी. आर. लाल गढ़ रेलवे अस्पताल गुरुद्वारा कॉलोनी सस्ती पाल भेस मंदिर के पास नरसिंह सागर तालाब धवालो का मोहला मोतीमहाराज डी. टी. आर. सर्वोदय बस्ती खड़े वाला डीटीआर सेंट एन.एन स्कूल के पास का एरिया, मनोज दाल मिल के पास का एरिया मोर पंत्र भवन हरिजन बस्ती, दूती पेट्रोल पंप योदय नगर हसन पार्षद पाला की टीआर नया पीर दरगाह मारवन भौ सय बस्ती सुभाष क्षेत्रबलानी ऊनी मिल खाकी बाबा बिल्डिंग, कोठारी के सामने शहीदकातून बरगीकरण मिल क्षेत्र सनी लिने एसबीआई बैंक रंगोलाई महादेव मंदिर के पार, कब्रिस्तान ने एक रणजीत सिंह के घर के पास बाल गोविंदन स्कूल के पास चीटिंजी की धूसर बार हरिजन एसडी के पास का एरिया ब्राहमणी का गोहलमा पूगलौज कारपिया हनुमानजी मंदिर पुगल रोड ॐ पारा, शनुमान जी पास का एरिया बंगला नगर, बी.एस.टी.सी कहल्ला ने जी की बान, ओड्डी की शान, शुजरी का गौहर का एरिया प्रेस के पास का एरिया, मैन दीर, गोपाल गीतकार नोहनलाल एरिया, कड़वासरा चक्कीराक्षीसीआइपीछे का एरिया, एफसीआई नेपालका विसीआइ गोदा राब्ती नही बैंक साइड इन पररिया जिस्टूडियो, बंगला नगर मुंगी चौकी चार अंकनीकृष्ण विहार, राणा सिंह महाराजा विक्रोकॉलोनी रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई सेक्टर एक, बी, सी, भानी की बड़ी भूध मंदिर पधारी की रबी-भाग के पास मेघवालो की शमशान, साहित्य अकादमी के पास गाजर रसकर पेट्रोल पंप टाटा मोटर्स, मंडी पुराल रोड ब्रिज एमपीनटाईन्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, एम्नमीटर का मोहल्ला, रेलवेली नंबर,काजरी (सरकारी), यूडी पफैक्ट्री, शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 18, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फोर्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाढी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी. गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़, सोनगिरी कुआ, पारिक चौक, बागा चौक, पाबुबारी के अन्दर जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयों का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कबस्तिान्, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, मगा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, पारिक चौक, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआ, दाउजी मन्दिर रोड, चुनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, बागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियो का चौक, असानियो का चौक, तेली बाड़ा, चुनगरो का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरो का कुआं, सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट, बीकाजी, हनुमान एग्रो, आर.एन.बी ग्लोबल, पी.एच.ई.वी शोमासर का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

error: Content is protected !!