राजस्थान 1st न्यूज,बीकनेर। शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की खबर सामने आयी है। घटना नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के गोकुल धाम के पास की है। जहां पर किसी विवाद को लेकर युवक पर चाकू से वार किया गया है। जानकारी के अनुसार इस हमले मे एक युवक के पीठ पर चोटें आयी है। सिओ सिटी श्रवण दास संत ने बताया कि दो भाईयों के बीच विवाद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।
