राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। रास्ता रोककर जमीन पर पटकने और लकड़ी,सरियों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर थाने में किश्मीदेसर निवासी कैलाश गहलोत ने अशोक पुत्र राजुराम,प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 26 अगस्त की रात को 11 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका बेटा घर आ रहा था। इस दौरान आरोपित ने उसे रोका और जमीन पर पटक दिया। जिसके बाद आरोपित ने उसके बेटे को लकड़ी,सरियों से मारपीट की और रूपए छीन लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
