बीकानेर बंद को लेकर लगातार जारी है समर्थन का दौर,कल रहेगा बीकानेर बंद

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। खेजड़ी की कटाई को लेकर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के आह्वान पर बीकानेर बंद को लेकर लगातार समर्थन जुटाया जा रहा है। बंद के एलान के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है और बंद को लेकर खुफिया तंत्र को भी सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए जा रहे है।

 

विश्नोई समाज ने भी आमजन और व्यापारियों से अपील की है कि बंद को सफल बनाने में सहयोग करे। महासभा ने आव्हान किया है कि जिले के पर्यावरण को बचाने की यह मुहिम तभी मूर्तरूप ले पाएगी। जब सर्वसमाज व व्यापारीगण बंद का समर्थन कर अपनी आहुति देंगे। सभी के सहयोग के बिना जिले में खेजड़ी व अन्य वनों की कटाई नहीं रूक पाएगी।

 

इधर पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई सहित समाज के अनेक गणमान्यजनों ने अपने अपने स्तर पर व्यापारिक संगठनों के प्रमुखों से फोन पर बातचीत कर बंद को सफल बनाने के लिये सहयोग मांगा है।

बीकानेर बंद को लेकर अनेक सामाजिक,राजनीतिक ,व्यापारिक संगठनों के साथ साथ छात्र संगठन,मजदूर यूनियनों ने भी समर्थन दिया है। साथ ही युवाओं ने शहर के अनेक इलाकों में पीले चावल बांटकर दुकान संचालकों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है।

 

बताया जा रहा है कि अधिकांश व्यापारिक संगठनों ने 26 दिसम्बर को बीकानेर बंद का समर्थन करते हुए पर्यावरण बचानेे की इस संकल्प यात्रा का हिस्सा बनने का आह्वान किया है। बंद को छात्र संगठन एबीवीपी,विश्व हिन्दु परिषद,बार एसोसि एशन,सर्व कामगार सेवा संघ,राजस्थान प्रदेश जीप-कार टैक्सी एकता यूनियन,बीकानेर शहर व देहात कांग्रेस,जिला उद्योग संघ,बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल,केईएम रोड एसोसिएशन,तोलियासर भैरूजी गली एसोसिएशन,जेएनवीसी,रामपुरा बस्ती व्यापार एसोसिएशन,पवनपुरी मार्केट,पंचशती सर्किल व्यापार मंडल,पीबीएम रोड एसोसिएशन,किन्नर समाज,छ:न्याति ब्राह्मण महासंघ,अखिल भारतीय जाट महासभा,ऊन मंडी पूगल रोड़,अनाज मंडी,क्षत्रिय सभा,श्री राजपूत करणी सेना,विप्र फाउण्डेशन,सादुलगंज विकास समिति,यूथ कांग्रेस सहित अनेक जनों ने समर्थन देते हुए बंद का सफल बनाने की अपील की है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!