Rajasthan News चलती बस में यात्रियों के ङ्क्षजदा जलने का प्रकरण
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। मंगलवार की शाम को जैसलमेर से जोधपुर के लिए बस रवाना हुई। जिनमें अनेक यात्री सवार थे। कोई कपल जोड़ा प्री वेडिंग शूट करवाकर लौट रहा था तो कोई अपने पूरे परिवार के साथ मौज मस्ती कर रहा था। किसी के घर पर परिजन उसके आने का इंतजार कर रहे थे तो कई लोग अपनी ही मस्ती में थे लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि सब कुछ मौन हो गया।
देखने वालों की भी रूह कांप गई आखिर क्या हो गया। जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस अचानक आग का गोला बन गई और देखते ही देखते धूं-धूं कर जल गयी। इस दौरान बस में सवार कई यात्री तो जेसे-तैसे बाहर निकल आए लेकिन कई यात्री अंदर ही फस गए और उनकी मौत हो गयी। ऐसे मरने वालों की संख्या अब तक 20 पहुंच गयी है।
बस की हालात इतनी भयावह हो चुकी है कि देखने वालों की रूह तक कांप जाए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कई लोगों के शव गाड़ी से चिपक गए तो कई शवों की चमड़ी गाड़ी से चिपकी हुई मिली।
सेना के जवानों ने जैसे तैसे शव बाहर निकाले लेकिन उनकी ऐसी हालत है कि कोई पहचान भी नहीं पाए। अब उनका डीएनए जांच से पता करवाया जाएगा।
ह्दय विदारक इस हादसे बस पूरी जल गयी वहीं कई शव तो केवल पोटली में से बंधे हुए नजर आए। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। जैसलमेर से जोधपुर तक कॉरिडोर बनाया गया और लोगों को पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही सीएम भजनलाल सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और व्यवस्था बनाने में जुटे।