राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। बोलेरो द्वारा ऊंटगाड़े को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में ऊंटगाड़े पर सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना नापासर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 11 गुसाईंसर में 27 अगस्त की रात की हे। इस सम्बंध में मृतक के बेटे कन्हैयालाल ने बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि बोलेरो चालक ने उसके पिताजी जो कि ऊंटगाड़ा लेकर जा रहे थे। उनको टक्कर मार दी। वाहन इतना तेज था कि ऊंटगाड़ा टूट गया और ऊंट के साथ-साथ उसके पिता दुर्गाराम की मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
