ELIXIR INSTITUTE के होनहारों ने फहराया परचम

राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वी के परिणाम में डागा चौक स्थित ELIXIR INSTITUTE के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। संस्थान शिव कुमार बिस्सा ने बताया कि संस्था की नव्या साँकला ने विज्ञान वर्ग में 98.99% प्राप्त कर बीकानेर को राजस्थान स्तर पर गौरान्वित किया । उसी कड़ी में संस्थान ओम जी पारीक ने बताया अन्य छात्र छात्रा में आशना चौहान ने 97% अक्षिता पारीक 95% कीर्ति देरासरी 92% कुशाल गुप्ता 91% ने संस्थान और बीकानेर का नाम रोशन किया । घनश्याम जी गहलोत ने बताया कि संस्थान के रुद्र प्रताप सिंह ने भारत स्तर पर आयोजित प्रतियोगी परीक्षा IIT-JEE में 98% प्राप्त किए इसी कड़ी में CBSE 10th में गार्वित पारीक ने 95% और मृदुल पारीक ने 91% प्राप्त कर सबका मान बढ़ाया । संस्था के निदेशक शैलेश तिवाड़ी ने परिणाम का श्रेय ELIXIR FACULTY TEAM छात्राओ की कड़ी मेहनत तथा अभिभावको के Elixir के अटूट विश्वास को दिया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!