राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। पूर्व सिंचाई मंत्री और पश्चिमी राजस्थान के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी सामाजिक समरसता एवं सामाजिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श के लिए 25 मई 2025 (रविवार) को एक बैठक का आयोजन कर रहे हैं।
भाटी ने बताया कि यह बैठक प्रात: 10:30 बजे लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, जस्सूसर गेट के बाहर, कोठारी हॉस्पिटल रोड, बीकानेर पर आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समाज के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार, सुझाव एवं सहयोग प्रदान कर सकें।
उन्होंने बताया कि यह पहल बीकानेर में सामाजिक समरसता को सशक्त करने की दिशा में एक कदम है। भविष्य में इस प्रकार की बैठकों का आयोजन शहर के विभिन्न मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर किया जाएगा, जिससे सामाजिक चेतना और सहभागिता को बढ़ावा मिल सके।
Join WhatsApp Group
Join Now
Leave a Comment