You are currently viewing प्लॉट भी गया और लाखों रूपए भी,धोखाधड़ी के आरोप

प्लॉट भी गया और लाखों रूपए भी,धोखाधड़ी के आरोप

राजस्थान फस्र्ट न्यूज,बीकानेर। एक ही प्लॉट को दो बार बेचकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में करमीसर निवासी दयालाराम पुत्र हनुमानाराम जाट ने प्रेम सिंह,मधु कंवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्लॉट नम्बर 164 स्वर्ण जयंती कॉलोनी में अगस्त 2023 से जून 2024 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपित पक्ष ने उसे प्लॉट बेचा और पांच लाख रूपए लेकर उसके कब्जा दे दिया। प्राथर््ीा ने बताया कि जिसके बाद आरोपित ने उक्त प्लॉट को किसी अन्य व्यक्तियों को दे दिया। जब प्रार्थी ने आरोपित को प्लॉट के सम्बंध में बातचीत की तो ना पैसे वापस मिले और ना ही प्लॉट। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।