Bikaner News
राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। चलती कार में आग लग जाने की खबर सामने आयी है। आग लगने से कार धूं-धूं कर जल गयी और कुछ ही मिनटों में खाक हो गयी। घटना हाईवे पर गुसाईंसर से एक किलोमीटर शेरूणा की तरफ की है। जहां पर राजन मूंड गाड़ी से नापासर से बेनीसर से जा रहा था।


इसी दौरान कार में आग लग गयी। जैसे ही मंूंड को आग की भनक लगी तो उसने कार को साइक में किनारे पर रोक दिया और गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचायी। देखते ही देखते कार में आग ने विकराल रूप ले लिया और कार खाक हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस नापासर पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।






