You are currently viewing लगातार जमीन हो रही खोखली,राजस्व को पहुुंचाया जा रहा नुकसान-Bikaner News

लगातार जमीन हो रही खोखली,राजस्व को पहुुंचाया जा रहा नुकसान-Bikaner News

Bikaner News राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। जिप्सम माफिया लगातार बीकानेर को खोद रहे है और लगातार जमीन को खोखली कर रहे है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। कई सामाजिक कार्यकर्ता भी लगातार इसकी शिकायत भी कर रहे है। ऐसा ही जिप्सम खोदने का मामला फिर से सामने आया है।

 

इस सम्बंध में रणजीतपुरा पुलिस थाने में पटवारी अशोक कुमार ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि 28 जुन की रात को चक 22 एमजीएम के मुरब्बा नं. 202/43 के किलो न. 7 में अज्ञात लोगों ने जिप्सम का खनन कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।