Acciden News राजस्थान 1st न्यूज,नेटवर्क। नेशनल हाईवे पर बेकाबू कार के पिकअप में घुस जाने से चार की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना नेशनल हाईवे 27 पर गजनपुरा में हाडौती पैनोरमा के पास की है। जहां पर देर रात को बेकाबू कार पिकअप में घुस गयी। गड्ढा बचाने की कोशिश में कार बेकाबू होकर आगे चल रही पिकअप में घुस गई। कार सवार लखनऊ (यूपी) से कोटा जा रहे थे। देर रात हुए एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी।
वहीं, एक युवती ने कोटा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में फंसे सभी घायलों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। इसके बाद इन्हें स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां से घायल युवती को कोटा रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान लखनऊ के रहने वाले नमन चतुर्वेदी, दिल्ली के राहुल प्रकाश, गोरखपुर की अंशिका मिश्रा और लखनऊ की जया शर्मा के तौर पर हुई है।