You are currently viewing बीकानेर कांग्रेस नेता की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

बीकानेर कांग्रेस नेता की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

राजस्थान 1st न्यूज़,बीकानेर। लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ. राजेंद्र मुंड की कार जयपुर जाते समय हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा लक्ष्मणगढ़ के पास हुआ जब उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी।डॉ. मुंड ने बताया कि उन्हें जयपुर में एक मीटिंग में भाग लेने जाना था।

 

पहले तो न्यू दीप बस से जाने का इरादा था लेकिन बाद में उन्होंने खुद की निजी कार से स्वयं ड्राइव करते हुए जयपुर के लिए रवाना होने का फैसला किया। रास्ते में अचानक उन्हें नींद की झपकी आ गई, जिससे कार सीधे ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी।डॉ. राजेंद्र मुंड ने कहा, ईश्वर और शुभचिंतकों की कृपा से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं।

 

गाड़ी को जरूर नुकसान पहुंचा है लेकिन मैं पूर्ण रूप से कुशल-मंगल हूं।हादसे की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।