राजस्थान 1st न्यूज,बीकानेर। हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने और नीचे खड़े बाइक,कार और चपेट में लेने की खबर सामने आयी है। घटना हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र के टाउन रोड़ की है। जहां पर अनिल डेटिंग-पेंटिंग वर्कशॉप के पास 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया। इस दौरान विद्युत विभाग को सप्लाई चालू रहने की जानकारी नहीं थी। जैसे ही टूटे तार में करंट दौड़ा, वहां तेज स्पार्किंग शुरू हो गई और नीचे खड़ी एक कार और बाइक इसकी चपेट में आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तार गिरने के कुछ ही क्षणों बाद जोरदार आवाजें आने लगीं और दोनों वाहनों से धुआं उठने लगा। आस-पास मौजूद दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी, जिसके बाद कुछ ही समय में सप्लाई बंद की गई। समय रहते बिजली काट दी गई, जिससे कार और बाइक पूरी तरह जलने से बच गईं।